NOVLOK1997@GMAIL.COM
चाइल्ड लेबर डे मनाया गया, (विश्व बाल श्रम निषेध दिवस) बच्चों को शिक्षा की अहमियत बताई गई, सभी को बाल श्रम सम्बन्धी कानून की जानकारी दी गई और बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना गैर कानूनी है जिसके लिए सजा का प्रावधान है। एवं सभी को बताया गया की यदि कोई 18 साल से कम आयु का बच्चे है एवं उसे कोई भी पैसों का लालच देकर काम करवाते है या बीना लालच के भी काम करवाते है तो ये क़ानून के दायरे में क़ानूनी अपराध माना जाता है एवं उनपर क़ानूनी कार्यवाही भी की जाती है ! उपस्थित सभी सदस्यों व् बच्चो को बताया गया की सभी को अपनी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए ! ताकि हमारे समाज में बाल श्रम में कमी आये और सभी बच्चे व् बच्चियों का जीवन उज्वल हो सके ! एवं सभी को बताया गया यदि किसी को भी एरिया में बाल श्रम करते हुए कोई भी बच्चा व् बच्ची को दिखते है तो आप सब इसकी सूचना हमे दे ताकि हम आगे आये और उन सभी बच्चो का स्कूल में एडमिशन करवा कर उन्हें शिक्षा के छेत्र में आगे लेकर जा सके ताकि हमारा समाज भी शिक्षित हो सके और बाल श्रम को हमेशा के लिए समाज से खत्म कर सके !
कुल उपस्थिति-40